मावली। यहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही 65वीं राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता की खिताबी भिड़न्त हनुमानगढ़ तथा अजमेर के बीच होगी। फाइनल मैच शनिवार सुबह 9 बजे मैदान नं. 2 पर खेला जाएगा।
17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली के कोड नंबर एक पर खेला गया जिसमें सादुल शहर बीकानेर ने सीकर को एक गोल से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
देश प्रदेश