फतहनगर। उदयपुर से चित्तौड़ वाया मावली राज मार्ग पर फतहनगर के समीप राणावतों की सादड़ी मोड़ पर बने अण्डरब्रिज में भरा पानी वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन कर रह गया है।
इस अण्डरब्रिज में बारिश का पानी भर जाता है तथा इसकी निकासी का भी कोई प्रबन्ध नहीं है जिससे अण्डरब्रिज के भीतर सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पानी की गहराई का अनुमान नहीं लग पाता है तथा अनजान वाहन चालक जोखिम उठाकर इससे निकलने का प्रयास करते हैं तथा वाहन में नुकसान कर बैठते हैं। इन वाहन चालकों के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग भी नहीं बचा। फतहनगर थाने के समीप ओवरब्रिज का काम चल रहा है जिससे यहां आवागमन पूरी तरह से बंद पड़ा है जबकि नगर के प्रताप चैराया के समीप रेलवे द्वारा बनवाया गया आरयूबी इतना नीचे हैं कि छोटे वाहन ही इससे होकर गुजर सकते हैं। ऐसी स्थिति में वाहन चालकों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या प्रति वर्ष बारिश के दिनों में पैदा हो जाती है। इस बार तो ओवरब्रिज वाला रास्ता भी बंद होने से मुश्किलें बढ़ गई है। ऐसे में बाहर से आने वाले वाहन चालक यदि चित्तौड़ से वाया मंगलवाड़ वाला रास्ता चुनते हैं तो ही वे इस संकट से बच सकते हैं। एक निजी बस संचालक ने बताया कि इस अण्डरब्रिज से होकर ट्रावेल्स वाली बसें भी नहीं गुजर पाती। ऐसे में इन बसों को वाया आकोला से होकर फतहनगर तक लाया जाता है जो कि महंगा साबित हो रहा है।
फतहनगर - सनवाड