
फतहनगर। समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राज्यसभा में राणा सांगा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर समूचे मेवाड़ में गुस्सा है। इसको लेकर महाराणा प्रताप क्षत्रिय संस्थान फतेहनगर ने घौर निंदा की है। संरक्षक भोम सिंह चुण्डावत खेड़ी ने कहा कि सांसद रामलाल सुमन अपने दिमाग का संतुलन खो बैठे है। बिना इतिहास जाने राणा सांगा पर अत्यंत आपत्तिजनक और ऐतिहासिक तथ्यों के विपरीत टिप्पणी कर समूचे मेवाड़ के साथ करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को आहत किया है। इस तरह के अमर्यादित भाषा का प्रयोग देश के महान योद्धा और स्वतंत्रता के प्रतीक राणा सांगा के लिए करना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे जनप्रतिनिधि की राज्यसभा सदस्यता को तत्काल प्रभाव से रद्द करना चाहिए और राज्यसभा की कार्यवाही से इस आपत्तिजनक टिप्पणी को पूर्णता हटाया जाए और साथ ही भविष्य में इस प्रकार की अपमानजनक और तथ्यहीन टिप्पणियों की पुनरावृत्ति रोकने हेतु उचित दिशा निर्देश जारी किया जाए। संस्थान के अध्यक्ष फतेहसिंह बंगला व कार्यकारिणी और संस्थान के सदस्यों के साथ आमजन की उपस्थिति में उप तहसीलदार संपतसिंह भाटी को श्री हरिवंश नारायणसिंह, उप सभापति, राज्य सभा, नई दिल्ली के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर संस्थान के महामंत्री रायसिंह चुण्डावत खेड़ी, उपाध्यक्ष भेरूसिंह मानखण्ड, अभयसिंह मानखण्ड, भगवतसिंह सनवाड़, शक्तिसिंह रावला कुआं, शक्तिसिंह चुण्डावत खेड़ी, पर्वत सिंह नया बंगला, राजेंद्र सिंह पिपलिया, जोध सिंह दरीबा, शंकर सिंह, भगवत सिंह गौड, अशोक सिंह, महेंद्र सिंह झाला, दिलीप सिहं, प्रहलाद सिंह, पप्पू सिंह, राम सिंह, भगवत सिंह चुंडावत खेड़ी, भुवनेश्वर सिंह, वीरेंद्र सिंह, भगवत सिंह, बलवन्त पाराशर, घनश्याम वैष्णव, भगवत सिंह खेड़ा, महेंद्र सिंह राणावत, सौभाग्य सिंह, फतेहसिंह राठौड़ और सूर्य प्रताप सिंह रावल आदि उपस्थित रहे।