फतहनगर। नीलकंठ महादेव विकास समिति राणेरा की पाल ढूंढिया (नांदोली खुर्द) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेला कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय महाकाल सेना राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गोरीलाल बंजारा एवं राजस्थान इंटक के प्रदेशाध्यक्ष एवं श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) जगदीश राज श्रीमाली द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी हेमेंद्र लोहार ने बताया कि ढूंढिया,नांदोली एवं नेगडिया गांव से गाजे बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में पहुंची। साथ ही समिति कार्यकर्ताओं द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इसी क्रम में राज्य मंत्री द्वारा मंदिर विकास हेतु तालाब का माॅडलीकरण करवाने का आश्वासन देते हुए मंदिर में बने सात कुंडो का जीर्णोद्धार सरकार से कराने की घोषणा की। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष मांगीलाल चैबीसा,पूर्व अध्यक्ष शंकर प्रसाद गाडरी, मंदिर पुजारी घासी गिरी गोस्वामी,नारायण लाल चैबीसा, सचिव ललितसिंह भाटी,देवीलाल जाट,जगदीश लोहार,भैरूलाल जाट,ईश्वर गिरी, पुष्कर प्रजापत,बालू गाडरी,संदीप चैबीसा,कैलाश चैबीसा,रमेश डांगी,सोनू लोहार,किशन चैबीसा,भेरू सुखवाल,उमाशंकर,नरेंद्र सिंह,हेंमेंद्र लोहार,अमर चंदजाट एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।