फतहनगर। नीलकंठ महादेव मंदिर के प्रांगण में आयोजित महा शिवरात्रि मेले का आज समापन हो गया। मंदिर विकास कमेटी के तत्वावधान में आयोजन के तहत ही चल रहे शिव पुराण में आज पांचवे दिन की कथा का वाचन हुआ एवं रात्रि में 5 आरतियों के साथ अभिषेक किया गया। मेले में मनिहारी दुकान,डॉलर,चकरी, झूले व मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ रही। मेले के दूसरे दिन आज सांसद चंद्रप्रकाश जोशी भी दर्शन हेतु आए जिनका विकास कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर विकास समिति अध्यक्ष शंकरप्रसाद गाडरी, महंत गिरीश गोस्वामी, नारायण लाल चौबीसा, सचिव ललितसिंह भाटी, उपाध्यक्ष देवीलाल जाट, मंच संचालक संदीप चौबीसा, भेरुलाल जाट, किसान नेता अमरसिंह,बालू गाड़री आदि उपस्थित थे।