फतहनगर। रात्रि को फतहनगर में हुई बारिश से आज सुबह मौसम खुशनुमा हो गया। मंगलवार की रात्रि को उमस का वातावरण था तथा मध्य रात्रि को अचानक बादलों ने बरसना शुरू कर दिया। हवाओं के साथ गिरी बारिश की बौछारों ने सड़कों को तर कर दिया। गौशाला के ठीक सामने सड़कों पर यत्र तत्र पानी भर गया।