फतहनगर । आज रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर जगतगुरु 1008 स्वामी जी श्री राम दयाल जी महाराज स्वर्गीय रामसहाय के असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने एवं परिवार को सम्बल और आशीर्वाद प्रदान करने हेतु सनवाड़ पधारे।
शिक्षक रामरतन कोठारी के अनुज रामसहाय कोठारी का पिछले दिनों असामयिक निधन हो गया था। रामसहाय रामदयालजी महाराज के परम शिष्यों में से एक थे।