फतहनगर । पूज्य सद्गुरुदेव की प्रेरणा एवं रामायण पाठकों की सहभागिता से हनुमान मंदिर (भुरदासजी का कुआँ) पर दिनांक 02 अप्रेल से 10 अप्रेल 2022 तक प्रतिदिन प्रातः 07 से 11 बजे तक किये जा रहे सामुहिक श्री नवाह्नपारायण रामायण पाठ के छटवें दिन भरत मिलाप, सती अनुसूया सुतीक्ष्ण प्रेम,पंचवटी निवास, खर दूषण वध एवं सीता हरण के प्रसंगों का भावविभोर होते हुए पाठ किया गया।
पाठ में नगर के पुरुष एवं महिला पाठकों ने करुणामय प्रसंगों में डूबते हुए सामुहिक रूप में एक साथ बैठकर पाठ का लाभ प्राप्त किया। पूजन, आव्हान श्री सुबोधजी पाराशर द्वारा मंत्रोच्चार के साथ करवाया गया। मुख्य व्यासपीठ पर आज रामायण पाठक श्री प्रह्लाद जी मंडोवरा(गुरूजी) ने सुशोभित होकर सस्वर पाठ किया।
कल के पाठ में रामादल मावली के श्री महेशजी शर्मा आदि व्यासपीठ सुशोभित रहेंगें। विश्राम के बाद रामायण जी एवं हनुमानजी की महा आरती आदरणीय श्री रोशनदासजी द्वारा की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया।