प्रत्येक हिन्दू के भाव मंदिर निर्माण में योगदान के रूप में जुड़ेःगौड़
फतहनगर। विश्व हिंदू परिषद के चित्तौड़ प्रांत मंत्री कौशल गौड़ ने कहा कि राम मंदिर का वृहद स्तर पर निर्माण होगा जिसमें पुस्तकालय,वाचनालय, ऑडिटोरियम, रामलीला, प्रदर्शनी आदि शामिल होगी। यह मंदिर हजारो साल तक संरक्षित रहे इसके लिए आधुनिकतम तकनीक का उपयोग किया जाएगा। प्रत्येक गांव जिसमे एक भी हिदू रहता है वंहा कार्यकर्ताओ के पंहुचने का लक्ष्य है ताकि समाज के अंतिम छोर पर बैठा व्यक्ति भी राम मंदिर निर्माण में अपने योगदान को याद रखते हुए इससे भावनात्मक रूप से जुड़ा रह सके। गौड़ ने राम मंदिर आंदोलन के लंबे संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कार सेवको के बलिदान को भी याद किया।
गौड़ मंगलवार को मावली नगर के रा उ मा वि स्थित गुरु गोलवलकर सदन में
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या एवं भगवान राम लला के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण के लिए मावली खंड क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिको के सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे।
श्री राम जन्मभूमि निधि संग्रह समिति की ओर से आयोजित प्रबुद्ध नागरिक वर्ग सम्मेलन में सालेरा खुर्द आश्रम के महंत शरद मुनि का भी सानिध्य रहा। खंड संयोजक विजेश पालीवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। मोहनदास वैष्णव ने गीत प्रस्तुत किये। कार सेवा में भाग लेने वाले उपस्थित कार्यकर्ताओ में गणेशलाल खटवड व भेरूलाल खटीक का अभिनंदन किया गया। कार सेवा में भाग लेने वाले क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को याद करते हुए दिवंगत कार्यकर्ताओ को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सम्मेलन के बाद फतहनगर वल्लभनगर खंडों के अभियान के प्रमुख व जिला स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें प्रान्त मंत्री कौशल गौड़,प्रांत सह प्रांत प्रचारक मुरली,विभाग प्रचारक धनराज,प्रांत कार्यवाह दीपक,विभाग कार्यवाह शैलेश चोरड़िया,जिला कार्यवाह भारत सिंह झाला,खंड कार्यवाह बाबूलाल आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई जिसमें संपूर्ण योजनाओं को विस्तार से समझाया गया। मावली उपखंड की एक और बैठक में जितेंद्र भट्ट ने मावली उपखंड क्षेत्र में कार्य के लिए दायित्व सौंपते हुए कार्यभार वितरण किया। बैठक में अभियान एवं जिला टोली के पदाधिकारी उपस्थित थे।
फोटोः4फतहनगर। मावली में आयोजित सम्मेलन में मौजूद प्रबुद्धजन।
फतहनगर - सनवाड