फतहनगर। मावली खंड प्रमुख विजेश पालीवाल व मावली मण्डल प्रमुख जितेन्द्र कुमार की उपस्थिति में मावली तहसील के वीरधोलिया गांव मे श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण समिति का निर्माण किया गया। बैठक में गांव के नवयुवक मंडल का सहयोग लेकर कार्यकर्ताओं को निधि संग्रह के लिए तैयार किया गया।