https://www.fatehnagarnews.com
delhi |
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 17-18 फरवरी, 2020 को केंद्र शासित प्रदेश दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव का दौरा करेंगे।
राष्ट्रपति 17 फरवरी, 2020 को दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन करेंगे। उसी दिन, वे मोती दमन जेट्टी से जाम्पोर बीच तक जाम्पोरा सागर फ्रंट रोड का और दमन में आयुष्मान भारत कल्याण केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे। |