मावली ,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष व अमर शहीदभगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की पुण्यतिथि पर उपखण्ड प्रशासन के निर्देशन में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मावली, एनसीसी व एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में उपखंड स्तरीय अहिंसा मार्च का आयोजन उपखंड कार्यालय से मुख्यबाजार होते हुए पुराना बस स्टैंड तक किया गया । अहिंसा यात्रा से पूर्व श्रद्धांजलि कार्यक्रम उपखंड कार्यालय में आयोजित किया गया, समारोह के मुख्य अतिथि मयंक मनीष (आईएएस )उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट मावली ,अध्यक्षता रतन लाल कुमावत ,तहसीलदार मावली ने की ।इस अवसर पर शहीदों को पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपखंड प्रशासन के निर्देशन में रैली उपखंड कार्यालय से नारों और शहीदों के जयकारे के साथ पुराना बस स्टैंड पहुंचे, वहां पर मानव श्रृंखला बनाकर के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मोन से पूर्व समारोह अध्यक्ष रतन लाल कुमावत ने सभी का आभार ज्ञापित किया । इस अवसर पर स्थानीय संघ की ओर से केके शर्मा जिला स्काउट राजवीर सिंह प्रेम शंकर सालवी मांगीलाल गुर्जर योगेशकुमार जैन ,जगदीश सिंह राव लोकेश जीणावत एनसीसी से मुकेश सैनी एनएसएस के मांगीलाल बलाई, विक्रम सिंह, प्रवीण कुमार जैन, अनिल टाक और पंचायत समिति कार्यालय से हरि सिंह राव,मांगीलाल भील सहायक विकास अधिकारी तथा स्थानीय संघ के के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। समारोह का संचालन श्री जगदीश चंद्र पालीवाल प्रभारी अधिकारी के द्वारा किया गया।