मावली।
उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट मयंक मनीष के निर्देशन में उपखंड स्तरीय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 150 वी जयंती वर्ष के अवसर पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मावली के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली में सफाई कार्यक्रम एवं जन चेतना कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जगदीश चंद्र पालीवाल सचिव एवं प्रभारी अधिकारी अध्यक्षता योगेश कुमार जैन प्रअ ने की। विशिष्ट अतिथि हरि प्रकाश रेगर, शंकर लाल जाट ,के.के. शर्मा , प्रवीण कुमार जैन थे। जिला स्काउटर राजवीर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर कोरोना गार्डनलाईन व जागरूकता की जानकारी प्रदान की गई तत्पश्चात स्थानीय संघ के पदाधिकारियों एवं छात्र छात्राओं के साथ छात्रावास में सफाई की गई । इस अवसर पर चंद्रशेखर पुजारी, राधेश्याम जोशी ,लोकेश जीणावत ,कमलेश चौधरी ,दिनेश व्यास ,अजय चौधरी उपस्थित थे।