(युवा पखवाड़े के समापन के अवसर)
फतहनगर। फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर एवं श्रीकल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में युवा पखवाड़े के समापन के अवसर पर नृत्य महाकुंभ टेलेंट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार घर बैठे प्रतिभाओं को डिजिटल के माध्यम से मोबाइल लिंक से नृत्य महाकुंभ टेलेंट प्रतियोगिता के डिजिटल माध्यम से अध्यक्षता बसन्त त्रिपाठी ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सावित्री आनंद निर्भीक वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वल्लभनगर ने डिजिटल माध्यम से भुमिका निभाई , विशिष्ट अतिथि रमेश सीरवी पुनाडिया उपखंड अधिकारी मावली थे । डिजिटल माध्यम के कार्यक्रम सहयोग डा. ओमप्रकाश किराड़ के अनुसार नृत्य महाकुंभ टेलेंट प्रतियोगिता में प्लेटिनयम सुपर गोल्ड नृत्य शिरोमणि मे उड़ीसा से अभिशिक्ता परिंदा,ठाणे महाराष्ट्र से अंशुल मंडोवरा, छत्तीसगढ़ से ए कनक राजु, हिम्मतनगर गुजरात से परमर हीना संतोष जोशी, निमच से वर्षा, चित्तौड़गढ़ से सुधाकर राव पवार, कोटा से कनिका माथुर, बांसवाड़ा से कशिश जोशी, राजसमंद से माही आमेटा, भीलवाड़ा से दिव्या वैष्णव, उदयपुर से अलवीरा बानू, किरण साहू ,नैवेद्या आमेटा आदि ने नेशनल नृत्य प्रतियोगिता में प्लेटिनम स्थान प्राप्त किया। सुपर गोल्ड नृत्न शिरोमणि सम्मान में चार का एवं गोल्ड नृत्य शिरोमणि सम्मान में तीन का चयन हुआ। सभी प्रतिभागियों को आनलाइन प्रशस्ति पत्र भेजे जाएंगे।