उदयपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रम हुए।
एडीजे एवं प्राधिकरण सचिव कुलदीप सूत्रकार ने बताया कि इस अवसर पर वेबीनार के माध्यम से बालिका अधिकारों की जानकारी दी गई। न्यायाधिपति व रालसा के कार्यकारी अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में उदयपुर जिले के समस्त लॉ कॉलेज, अन्य कॉलेजो के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
बालिकाओं में कानूनी जागरूकता लाने के लिये कक्षा 9 से 12 तक की बालिकाओं के लिए शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, बाल अधिकारिता व महिला अधिकारिता विभाग के सहयोग से पोस्टर पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन हुआ। इस अवसर पर महिला संबंल स्वाधार गृह बडगांव, राजकीय बालिका गृह में भी बालिका अधिकारों पर विशेष जानकारी दी गई। प्राधिकरण सचिव ने सिसको वेबेक्स के माध्यम से कानूनी जानकारियां देते हुए बालिकाओं को जागृत किया।