फतहनगर। मुख्य वन संरक्षक कार्यालय उदयपुर परिसर में रविवार को नेशनल यूथ फेस्टिवल के तहत फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली एवं श्रीकल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह में 15 गोल्ड टैलेंट प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार समारोह की अध्यक्षता उपवन संरक्षक मुकेश सैनी ने की जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय मुख्य वन संरक्षक आर.के. सिंह थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला समन्वयक सुरेंद्र कोवालीया थे।
प्रतिभाओं में सुपर गोल्ड युवारत्न शिरोमणि सम्मान में उदयपुर से नैना व्यास, नन्दनी वसीटा, कामिनी पालीवाल,शिविका चैधरी आदि को नेशनल नृत्य प्रतियोगिता में प्लैटिनम के लिए सुपर युवा रत्न शिरोमणि सम्मान से नवाजा गया।
प्लैटिनम सुपर गोल्ड युवा रत्न सम्मान के लिए बांसवाड़ा से कशिश जोशी प्रदेश स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में प्लेटिनम स्थान के लिए, उदयपुर से प्रेक्षा श्रीमाल ने पर्यावरण चित्रकला टैलेंट प्रतियोगिता में प्लेटिनम स्थान के लिए, डुंगरपुर से ध्वनि आमेटा कोरोनावायरस जागृति में ध्वनि तरंग कविता में प्लेटिनम स्थान के लिए ,भूपेश औदीच्य नेशनल गोल्ड निबंध प्रतियोगिता में प्लेटिनम स्थान के लिए ,सलूंबर से दिवांशी आमेटा नेशनल नृत्य टैलेंट प्रतियोगिता में प्लेटिनम स्थान प्राप्त के लिए,मीनाक्षी जोशी आत्मनिर्भर भारत निर्माण पर भाषण प्रतियोगिता में प्लैटिनम स्थान के लिए, समता लसोड प्रदेश स्तरीय नृत्य टैलेंट प्रतियोगिता में प्लेटिनम स्थान के लिए, वंशिका आमेटा नेशनल मेहंदी टैलेंट प्रतियोगिता में प्लेटिनम स्थान के लिए, सुरेश शर्मा ओजोन परत संरक्षण दिवस ऑनलाइन कार्यक्रम में श्रेष्ठ योगदान के लिए, प्रमोद सोनी पर्यावरण संरक्षण न्यूज कवरेज में अहम भूमिका निभाने पर अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक द्वारा हरियाली निर्माण के लिए स्वच्छ, हरित एवं सर्वोच्च भारत का निर्माण संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक सुनील सैनी एवं राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा, हितेश श्रीमाल आदि उपस्थित थे।