फतहनगर। उदयपुर जिलापरिषद सभागार कक्ष में जिले के मावली पंचायत समिति के ईन्टाली ग्राम पंचायत की फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी एवं नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत के संयुक्त तत्वावधान में घर बैठे प्रतिभागी को एक मंच उपलब्ध कराने में संस्था द्वारा अब तक डिजिटल माध्यम से 35 राष्ट्रीय कार्यक्रम में साहित्य लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन एवं नारा लेखन प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता एवं डिजिटल क्रांति हरित क्रांति आदि का आयोजन कर समाज को मुख्य धारा में जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। संस्था द्वारा अब तक पांच राष्ट्रीय पुस्तक का प्रकाशित कर समाज को अमूल्य तोहफा प्रदान किया।
युवा पखवाड़ा के समापन के अवसर पर देशभर से 60 श्रेष्ठ युवाओं को युवा सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय पुस्तक कंपोस्टेबल पर्यावरण रक्षक का आमजन जनजागृति प्रमुख रोल अदा करेगी।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुनील दुबे पारिस्थितिक वैज्ञानिक की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मीनारायण आमेटा पर्यावरणविद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच एवं विशिष्ट अतिथि भंवर सिंह चैहान जिला अध्यक्ष, आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट राजसमंद तथा विशिष्ट सम्मानित डॉक्टर श्वेता जैन पशु चिकित्सा अधिकारी उदयपुर के सानिध्य में राष्ट्रीय युवा सम्मान कार्यक्रम संचालन डॉ ओमप्रकाश किराड़ के अनुसार राष्ट्रीय सम्मान में उड़ीसा, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान के उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर,भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़,प्रतापगढ़, राजसमंद, जोधपुर जयपुर आदि जिलों से श्रेष्ठ युवा सम्मान कर समाज को मुख्यधारा में जोड़ने में एक कीर्तिमान स्थापित होगा। साहित्य क्षेत्र में लेखन में श्रेष्ठ कार्य में भूपेंद्र जैन, उदित चैबीसा, कुंवर प्रताप सिंह, डॉ कामिनी व्यास रावल, भेरूलाल श्रीमाली, लाजवंती छतवानी, स्वरूप सिंह सोढा, मंगल कुमार जैन,डॉ श्वेता जैन, खुशी पंड्या, महेश गोस्वामी, प्रतीक्षा कुमारी चैबीसा, डॉ कोमल कुमारी पुरबिया, रजनी शर्मा ,डॉ ओम प्रकाश किराड़, पवन कुमार टेलर, विकल डामोर ,राजेश पुष्करणा, संध्या पंवार, प्रकाश चंद्र जाट, आदि को साहित्य शिरोमणि सम्मान से नवाजा जाएगा। चित्रकला क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य में स्केच आर्टिस्ट में बांसवाड़ा से शिवांगी डबंगर को एवं हितेश श्रीमाल बीज बैंक निर्माण के लिए, सामाजिक क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए राहुल पुजारी , प्रेस रिपोर्टर नेशनल पब्लिक न्यूज 24 संवादाता गजेंद्र मालवीय, नृत्य क्षेत्र में श्रेष्ठ मास्टर ट्रेनर उषा शर्मा, सामाजिक उत्थान क्षेत्र में भाग्यश्री खींची देलवाड़ा राजसमंद, सविता जाट फतहनगर और कविता पाठ में कवित्री दबंग ध्वनि आमेटा डूंगरपुर से, ललिता शर्मा राजसमंद से,प्रेम शंकर सालवी, पाखी जैन उदयपुर, श्रेष्ठ गौ संरक्षण में श्याम लाल चैबीसा प्राणी मित्र , भारतीय संस्कृति संरक्षण भाषण में श्रेष्ठ योगदान उज्जवल दाधीच चित्तौड़गढ़, आदि को राष्ट्रीय युवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। भारतीय संस्कृति संरक्षण एवं बचाव के क्षेत्र में नृत्य विधा में श्रेष्ठ प्रदर्शन में पलक जैन, खुशबू सेन, पायल सेन, धरती यादव, जीवन कुमार शक्तावत, माही आमेटा डॉ सुधाकर राव पवार , हिया सोनी, दिव्यांशी आमेटा, निधि बोरीवाल , प्रेक्षा सारंगदेवोत, पाश्वी जैन, प्रियांशी कुकरेजा, नैविद्या आमेटा, उर्मिला सालवी, माया राजपूत, श्रीराम कुमावत, अभीशिक्ता परिंडा, वर्षा यादव आदि को श्रेष्ठ नृत्य शिरोमणि सम्मान से अलंकृत कर राष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय पर्यावरण एवं संरक्षण मंच के तत्वाधान में आयोजन होगा। इस अवसर ईजी फ्लेक्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम एवं आमजन जनजागृति की राष्ट्रीय पुस्तक कंपोस्टेबल पर्यावरण रक्षक का विमोचन कर सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम में एक वरदान सिद्ध होगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा इस तरह डिजिटल कार्य के आयोजन से देश एवं विश्व के लिए एक वरदान सिद्ध होगा।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीनारायण आमेटा मुख्य अतिथि के द्वारा जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को कंपोस्टेबल पर्यावरण रक्षक बुक भेंट की।