फतहनगर। उपखंड में महिला एवं बाल विकास परियोजना मावली तथा फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली द्वारा दिव्या प्रॉपर्टी एंड कंस्ट्रक्शन उदयपुर एवं दिव्या एसोसिएट उदयपुर के सौजन्य से भारतीय संस्कृति संरक्षण एवं अभिवृत्ति के उद्देश्य से राष्ट्रीय रंगोली प्रतियोगिता का डिजिटल माध्यम से मोबाइल लिंक द्वारा आयोजन किया गया।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर एवं फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार डिजिटल कार्यक्रम संयोजन महिला पर्यवेक्षक रेखा देवड़ा ने किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी मावली आशा नेमानी ने डिजिटल माध्यम से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ललिता वर्मा प्रदेशाध्यक्ष इन्टर नेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल थी जबकि विशिष्ट अतिथि सम्पतलाल रजक निदेशक, दिव्या एसोसिएट उदयपुर एवं ललिता शर्मा अध्यापिका नाथद्वारा थी।
रंगोली के दौरान प्रतिभागियों ने देश के योद्धाओं यथा झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, मीराबाई, महाराणा प्रताप, अमृत महोत्सव आदि की प्रस्तुतियां देकर भारतीय संस्कृति को बचाने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में उदयपुर, चित्तौड़गढ़ ,राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ समेत सीतापुर उत्तर प्रदेश, हिसार हरियाणा,नंदूबाग महाराष्ट्र आदि राज्यों से महिला शक्ति ने भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रतिभागी को श्रेष्ठ महिला रत्न के सम्मान से नवाजा जाएगा।
फतहनगर - सनवाड