उदयपुर । कर्वट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म भारत एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में डिजिटल माध्यम भारतीय अर्थव्यवस्था में पैसिव इनकम का जीवन महत्व और भारत में पैसिव इनकम स्रोत पर नेशनल निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 27 फरवरी को होगा।
कर्वट ई-कॉमर्स राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ललित नारायण आमेटा के अनुसार डिजिटल माध्यम आयोजित राष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप राणा के सानिध्य में संपन्न होगी।
राष्ट्रीय प्रवक्ता आमेटा के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था में गरीबी महंगाई और आर्थिक असमानता की कैसे दूर हो एवं पैसिव इनकम का जीवन में महत्त्व एवं स्रोत का वर्णन करना। किसी भी समाज की उन्नति समाजिक न्याय बहुत ही मत्वपूर्ण विषय हैं, आज भारत में गरीबी, महंगाई और आर्थिक असमानता हद से ज्यादा है ऐसी परिस्थितियों में सामाजिक न्याय केवल मानवधिकार तक ही सीमित नही रहना चाहिए अपितु सामाजिक आर्थिक समस्याएं भी विचारणीय विषय है इस विषय पर जोर देने के लिए कर्वट संस्था द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 27 फरवरी रविवार को डिजिटल माध्यम से होगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप राणा के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था में छोटी ग्रामीण कुटीर उत्पादन इकाई द्वारा प्रति व्यक्ति आय में होने वाले परिवतर्न संबंधी हैं कियोंकि बड़ी बड़ी उत्पादन इकाइयों द्वारा बहुत बड़े पैमाने पर उत्पादन कर पूरे भारत वर्ष विक्रय किया जाता हैं जिससे पूरे भारतवर्ष से छोटे छोटे लाभ के रूप में बहुत बड़ा (कल्पना से अधिक) लाभ इकत्रित हो कर कुछ व्यक्ति विशेष लोगो के पास चला जाता हैं जिस कारण 95% पूंजी पर केवल 5% लोगो का ही आधिपत्य हैं। यदि यही उत्पादन छोटी छोटी इकाइयों द्वारा विकेन्द्रीकृत रूप में हो तो प्रत्येक परिवार को आजीवन स्वरोजगार प्रदान किया जा सकता हैं। आत्मनिर्भर ग्रामीण निर्माण कर 20 लाख भारतीयों को पैसिव इनकम से जोड़ना है। निबंध में श्रेष्ठ प्रतिभागियों को सर्वोच्च राष्ट्र कर्वट रत्न शिरोमणि सम्मान से अलंकृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।