फतहनगर । कर्वट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म भारत एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में डिजिटल माध्यम *भारतीय अर्थव्यवस्था में पैसिव इनकम का जीवन महत्व* और भारत में पैसिव इनकम स्रोत पर नेशनल निबंध प्रतियोगिता का डिजिटल माध्यम से आयोजन हुआ ।
कर्वट ई-कॉमर्स राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ललित नारायण आमेटा के अनुसार डिजिटल माध्यम आयोजित राष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप राणा के सानिध्य में संपन्न हुई।
राष्ट्रीय सहायक प्रवक्ता नरेश कुमार डिविजन कार्यपालक अधिकारी शामली के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था में गरीबी महंगाई और आर्थिक असमानता की कैसे दूर हो एवं पैसिव इनकम का जीवन में महत्त्व एवं स्रोत का वर्णन किया । उदयपुर समेत राजस्थान , मध्य प्रदेश नीमच, उत्तर प्रदेश शामली, निबंध में भाग लिया। श्रेष्ठ प्रतिभागियों को *सर्वोच्च राष्ट्र कर्वट रत्न शिरोमणि सम्मान* से अलंकृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का समन्वय आरेन्द् कुमार सक्सेना, गोपाल सोनी एसडीईओ उदयपुर शहर एवं नारायण सेवक और हरिश मेनारिया की उपस्थिति ने डिजिटल माध्यम से आयोजित हुई।