फतहनगर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर मंगलवार को शुरू हुआ।
7 दिवसीय शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा देहात की जिलाध्यक्ष श्रीमती रीतु अग्रवाल थी। कार्यक्रम अधिकारी बसन्तीलाल खटीक के अनुसार विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनवारीलाल पारीक ने अध्यक्षता की जबकि पूर्व पार्षद हितेश अग्रवाल,ओमप्रकाश टेलर, देवीलाल पालीवाल,खुशनुमा बानो, हेमा चंपावत, रानु रांका,सरोज आमेटा आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यकम में राष्ट्रीय सेवा योजना की जानकारी, महत्व, स्वच्छता को महत्व, बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों से बचाव की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक अतुल कुमार पंड्या ने किया।