फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवे दिन शुक्रवार को प्रथम सत्र में विशेष सेमीनार का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य वक्ता डाॅ. मोनिका जैन थी। जैन ने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में रोजगार के अवसर विषय पर विचार प्रस्तुत किए। आज मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें निर्णायक श्रीमती पूर्णिमा मेहता समन्वयक सम्यक ज्ञान पीठ, उदयपुर, श्रीमती हर्षिता मेहता तथा श्रीमती सोनल पोखरना रहे। मेहन्दी प्रतियोगिता प्रभारी पुस्तकालय अध्यक्ष श्रीमती रेखा मेहता के अनुसार प्रतियोगिता परिणाम में प्रथम स्थान पर संतोष लोधा,द्वितीय स्थान पर पूजा यादव द्वितीय वर्ष कला तथा तृतीय स्थान पर दिव्या नागदा तृतीय वर्ष वाणिज्य रही। द्वितीय सत्र में अंतःकक्षा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विज्ञान संकाय की टीम विजेता तथा तृतीय वर्ष कला उपविजेता रही। प्रतियोगिता में तनिष जाट मेन आॅफ द सीरीज तथा देवेन्द्र सिंह चैहान मेन आॅफ द मेच रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने किया। प्रतियोगिता में खेल प्रभारी महेश चन्द्र जाट तथा निर्णायक देवेन्द्र सिंह राठौड़ रहे। मेच रेफरी की भूमिका शारीरिक शिक्षक रामलाल गाडरी ने निभाई। संकाय सदस्य राहुल मेनारिया, राकेश व्यास, अमन सुथार, बद्रीलाल जाट ने अम्पायरिंग की तथा युगल किशोर शर्मा ने मेच की काॅमेन्ट्री की।
फतहनगर - सनवाड