फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय, फतहनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों के तहत सत्र 2024-25 के तृतीय एक दिवसीय शिविर के अन्तर्गत विश्व मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। अतिथियों का स्वागत उप प्राचार्य डाॅ. शारदा जोशी द्वारा किया। शिविर के मुख्य वक्ता डाॅ. संजय लोढ़ा सीनियर रिसर्च फेलो विकास अध्ययन संस्थान, जयपुर राजस्थान उच्च शिक्षा परिषद्, पूर्व सलाहकार महात्मा गाॅधी राजकीय सामाजिक विज्ञान संस्थान रहे। उन्होने कहा कि स्वतन्त्रता,समानता, बन्धुत्वता के साथ चैथा स्तम्भ सामूहिक मानव अधिकारों पर प्रकाश डाला। साथ ही साथ गिरती हुई प्रजातान्त्रिक व्यवस्था पर चिंतन व्यक्त किया। उन्होने मतदान व्यवहार के व्यवहारिक पक्षो पर भी प्रकाश डाला। उन्होने पुरूष एवं महिला वर्ग के अधिकारो के साथ-साथ एल.जी.बी.टी.क्यू के अधिकारो की भी बात की। शिविर के विशिष्ट अतिथि सहायक आचार्य,राजकीय महाविद्यालय, मावली डाॅ.नवीन चौधरी, वरिष्ठ एडवोकेट एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष न.पा. फतहनगर-सनवाड़ शैलेष पालीवाल, पूर्व प्रधानाचार्य मांगीलाल सांखला रहे। राजनीति विज्ञान व्याख्याता अमनाराम जयपाल के निर्देशन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मानव अधिकारो के हनन पर एक नाटिका प्रस्तुत की। मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर दिव्या नागदा तृतीय वर्ष वाणिज्य, द्वितीय स्थान पर मधु जोशी तृतीय वर्ष कला एवं तृतीय स्थान सेजल मेनारिया तृतीय वर्ष कला रहे। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने बताया कि मजदूर किसान शक्ति संगठन का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए मानव के अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। शिविर में समस्त संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. मोनिका जैन द्वारा किया। धन्यवाद ज्ञापित राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी देवेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा किया गया। प्रोजेक्टर संचालन युगल किशोर शर्मा ने किया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरः गिरती प्रजातान्त्रिक व्यवस्था पर चिंतन जरूरीः डाॅ.संजय लोढ़ा
फतहनगर - सनवाड