https://www.fatehnagarnews.com
निंबाहेड़ा/ नगर में राष्ट्रीय स्वयं संघ निंबाहेड़ा का गुणावता पथ संचलन आज दोपहर बाबा रामदेव व्यायामशाला से जिला कार्यवाह लाभचंद धाकड़ के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ जो शेखावत चौराहा , बीएसएनएल के बाहर से विवेकानंद चौराहा, आयुर्वेदिक औषधालय ,दशोरा तिराहा, डॉ. जैन सा के बाहर, नेहरू पार्क तिराहा, सुभाष चौक, मोती दरवाजा ,चित्तौड़ दरवाजा, पंचोली तिराहा ,चंदन चौक होते हुए बाबा रामदेव वायाम शाला पहुंच समाप्त हुआ! संघ की रचना की धुन श्रीराम ,किरण और उदय की धुन पर पूरे नगर में स्वयंसेवकों की कदमताल अपनी एक अलग छाप छोड़ रही थी ! पथ संचलन के पूरे रास्ते जगह-जगह पर पथ संचलन का विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं राजनीतिक पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर भावभीना स्वागत किया ! पथ संचलन के समापन पर जिला शारीरिक प्रमुख हितेश नायक ने पथ संचलन की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला !