
फतहनगर। फतहनगर पुलिस ने एक राहगीर से मोबाइल छीन कर भागे युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
पुलिस के अनुसार 7फरवरी को सेमलखेड़ा निवासी गोवर्धन पिता बालु निनामा दिन में प्रताप चैराहा के समीप स्थित अण्डरपास से पैदल जा रहा था कि एक अज्ञात युवक मोबाइल छीन कर बाइक से भाग गया। इसकी थाना में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में अनुसंधान करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डाॅ.प्रियंका,सहायक पुलिस अधीक्षक मावली मनीष कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी रविन्द्रसिंह मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक फतहनगर की संजय काॅलोनी निवासी डिम्पी खान पिता फखरू खान को गिरफ्तार किया। उक्त युवक चोरी करने का आदी है। नियमित नशा आदि भी करता है। युवक के कब्जे से मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया गया। डिम्पी खान को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जे सी कर दिया गया।