फतहनगर। पालिका परिसर में आज महंगाई राहत कैंप में 252 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया। इन आंकड़ों सहित आज तक कुल 5522 परिवारों को लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही जैन स्थानक रावला चैक में प्रशासन शहरों के संग अभियान में आज वार्ड 9 का शिविर आयोजित किया गया जहां पर 69 क के तहत 3 जनों को पट्टे प्रदान किए गए। इस अवसर पर पार्षद सुनिल डांगी, सुनिल मुंदडा,पूर्व प्रधान बाबुलाल खटीक,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष धर्मेश चपलोत, पुष्पलता कुँवर, कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेश खटीक,महात्मा गांधी बालिका उच्च मा.वि. के प्रधानाचार्य भानसिंह, संजय गहलोत,पालिका के अधिशाषी अधिकारी महावीर लाल पाराशर, कैम्प प्रभारी छगन लाल मेघवाल द्वारा पट्टे एवं किट वितरित किये गये। इस कार्य के सहयोग में कम्प्युटर ऑपरेटर कार्मिक दीपक टेलर, देवीदान चारण, अशोक कुमार टेलर, आशिक हुसैन, विनोद टेलर, सलमा पठान, रेवन्त सिंह झाला, चिकित्सा विभाग के कार्मिक, नरेगा कार्मिक ने कार्य किया। प्रशासन शहरों संग अभियान में शैलेन्द्र कुमार आजाद, विजय चारण, भगवती लाल प्रजापत, करण सिंह, कैलाश प्रजापत, शांतिलाल गमेती, दिनेश पालीवाल आदि उपस्थित रहे।
फोटोः1 कैंप के दौरान पट्टा प्रदान करते अधिशाषी अधिकारी एवं अन्य। फोटोः विकास चावड़ा