फतहनगर। वार्ड 14 का महंगाई राहत कैंप व प्रशासन शहरों के संग शिविर का आयोजन सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस कैंप में अब तक 7 हजार से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
आज लाभार्थियों को कार्ड वितरण पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष थावरचंद बाफना, पूर्व तहसीलदार प्रभुलाल जैन, मंडल अध्यक्ष धर्मेश चपलोत, पार्षद मनीष पालीवाल, यूथ जिलाध्यक्ष रोनक गर्ग, गोपाल गर्ग,संजय यादव, ओम प्रकाश जटिया आदि के हाथो प्रदान किए गए। वार्ड नं. 13 का कैम्प धुणी बावजी सामुदायिक भवन फतहनगर में आयोजित हुआ जिसमें 01 पट्टा 69 क का कैम्प के दोरान वितरित किया गया। शिविर में नितिन सेठिया (उपाध्यक्ष) एवं पार्षद मनोहर त्रिपाठी, नरेश जाट, नारायण मोर, अधिशाषी अधिकारी महावीर लाल पाराशर, कैम्प प्रभारी छगन लाल मेघवाल, सहायक अभियन्ता अवैस मोहम्मद आदि उपस्थित रहे। शिविर के कार्य में सहयोग कम्प्युटर ऑपरेटर कार्मिक दीपक टेलर, देवीदान चारण, अशोक कुमार टेलर, आशिक हुसैन, बाबुदीन, विनोद टेलर, सलमा पठान, रेवन्त सिंह झाला, चिकित्सा विभाग के कार्मिक, नरेगा कार्मिक ने कार्य किया। प्रशासन शहरों संग अभियान में शैलेन्द्र कुमार आजाद, विजय चारण, भगवती लाल प्रजापत, करण सिंह, कैलाश प्रजापत, शांतिलाल गमेती, दिनेश पालीवाल आदि उपस्थित रहे।
फतहनगर - सनवाड