Home>>मावली>>रा. गां.ग्रा.ओ.खेल समीक्षा बैठक सम्पन्न
मावली

रा. गां.ग्रा.ओ.खेल समीक्षा बैठक सम्पन्न

मावली। सोमवार को मावली पं.स.सभागार में स्थानीय ब्लॉक के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों की एक दिवसीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपखण्ड अधिकारी श्री कांत व्यास ने पर्यावरण दिवस पर उपस्थित संभागियो को प्रतिज्ञा दिलाई।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे पीईईओ/ यूसीईईओ की जानकारी लेते हुए अपने -अपने क्षेत्र में अॉन लाईन जन आधार से खिलाड़ियों की संख्या में वृद्धि करने हेतु आदेशित किया।
ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री जगदीश चंद्र पालीवाल ने प्रत्येक पीईईओ क्षैत्र की अब तक की प्रगति से अवगत कराया गया।
ओलम्पिक खेलों से सम्बन्धित दिशा निर्देश एवं आवश्यक जानकारी दी।
कम पंजीयन वाले पीईईओ क्षैत्र में पंजीयन बढ़ाने पर चर्चा हुई।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद कुमार सुथार ने कहा कि प्रत्येक पीईईओ क्षैत्र में 500 का लक्ष्य रखा गया है। अपने -अपने क्षेत्र का लक्ष्य पूर्ण किया जाना है।
महंगाई राहत कैंप में प्रत्येक पीईईओ क्षैत्र में शिक्षा विभाग की उपलब्धियों, गतिविधियों सहित स्टाफ हेल्प डेस्क में सहयोग प्रदान करने में तैयार रहें ।
विद्यार्थी, विद्यालय से सम्बन्धित समस्त कार्य यथासंभव कैम्प में सम्पादित किया जावे।

एसीबीईओ द्वितीय ने ब्लॉक रैंकिंग में वृद्धि पर जानकारी दी।
नि :शुल्क पाठ्य पुस्तकें प्राप्ति पर चर्चा हुई।
कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग में 90% से अधिक अंकों वाले विद्यार्थियों की सूची तैयार करने एवं कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंकों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की सूची तैयार करने, शत् प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों की सूची तैयार करने, ब्लॉक टॉपर की सूची जिला कार्यालय में जमा करने, आदि सहित प्रत्येक गतिविधि अनुसार समीक्षा की गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री कांत व्यास की उपस्थिति में सभी संभागियो ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण बचाने की प्रतिज्ञा ली ।
इस अवसर पर उप खंड अधिकारी श्री कांत व्यास, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद कुमार सुथार, एसीबीईओ प्रथम श्री प्रकाश चंद्र चौधरी, एसीबीईओ द्वितीय, सहायक लेखाधिकारी श्री आशीष कुमावत, चुन्नी लाल अहीर, भगवत प्रसाद बुनकर, कमल सिंह राणावत, श्री जगदीश चंद्र पालीवाल,राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल नियंत्रण कक्ष प्रभारी एवं स्टाफ, योगेश जैन, दिनेश जोशी,राम रतन एवं उपस्थित पीईईओ/ यूसीईईओ संभागियो ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन श्री जगदीश चंद्र पालीवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!