उदयपुर ।
पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर एवं संगीत मूर्ति पंडित जगन्नाथ प्रसाद स्मृति मंच द्वारा बसंत पंचमी पर दो दिवसीय संगीत कार्यशाला का समापन शिल्पग्राम में किया गया। कार्यशाला के आयोजक श्री नरेन्द्र ब्यावत ने बताया कि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय संगीत विभाग की सहायक आचार्य डॉ भूमिका द्विवेदी ने भेंडी बाज़ार घराने की गायकी की विशेष तकनीक का विद्यार्थियो को प्रशिक्षण दिया। डॉ द्विवेदी ने घराने का इतिहास बताते हुए कार्यशाला प्रशिक्षक के रूप में बंदिशों में लयकारी, खण्डमेर, सरगम, लड़गुंथाव, आलापचारी जैसे विभिन्न तत्वों की जानकारी दी। भूमिका ने भेंडी बाजार घराना गायकी पर शोध भी किया है जो कि भेंडी बाज़ार गायकी पर सम्पूर्ण दृष्टिपात करते हुए देश का प्रथम हिंदीभाषी शोध है। कार्यशाला में कोटा से श्री पंकज राव ने लय एवं विस्मय के आकाश पर जानकारी दी जिसमें कुल 25 प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।