Home>>देश प्रदेश>>रीट परीक्षाः 6 संभागीय मुख्यालयों में हो 1 लाख अतिरिक्त परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था,विश्वसनीय व प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं में ही बने परीक्षा केन्द्र-मुख्य सचिव
देश प्रदेश

रीट परीक्षाः 6 संभागीय मुख्यालयों में हो 1 लाख अतिरिक्त परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था,विश्वसनीय व प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं में ही बने परीक्षा केन्द्र-मुख्य सचिव

जयपुर। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने जिला कलक्टर्स व पुलिस अधिकारियों को 24 जुलाई से प्रस्तावित दो दिवसीय रीट परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए उत्कृष्ट प्रबंधन करने के निर्देश प्रदान किये हैं। श्रीमती शर्मा सोमवार को यहां सचिवालय स्थित अपने कक्ष में रीट परीक्षा के आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
मुख्य सचिव ने सभी जिला कलक्टर्स, संभागीय आयुक्त व पुलिस अधीक्षकों को रीट परीक्षा के सफल आयोजन हेतु परीक्षा केन्द्रों के चुनाव व इन केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के सुगम आवागमन को लेकर े विशेष निर्देश प्रदान किए।
श्रीमती शर्मा ने कहा कि अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर एवं उदयपुर जिलों के कलेक्टर्स इन संभागीय मुख्यालयों पर 1 लाख अतिरिक्त परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा देने की व्यवस्था करें। इससे अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले परीक्षार्थी निकट संभागीय मुख्यालय पर परीक्षा दे सकेंगे। 
उन्होंने कलक्टर्स को परीक्षा केन्द्रों के चुनाव में विश्वसनीय व प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं को शामिल करने के भी निर्देश प्रदान किए। श्रीमती शर्मा ने कहा कि उन्हीं परीक्षा केन्द्रों का चुनाव किया जाए, जिनमें राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं पूर्व में आयोजित हो चुकी हाें। उन्होंने परीक्षा के आयोजन में नियोजित किए जाने वाले पर्यवेक्षकों व अन्य स्टॉफ के समुचित प्रशिक्षण पर भी जोर दिया।
मुख्य सचिव ने समस्त जिला कलक्टर्स को निर्देश दिए कि वे परीक्षा केन्द्र को जिला मुख्यालय की सीमा में ही रखेंगे, ताकि परीक्षार्थियों का इन केन्द्रोंं तक सुगमता से आवागमन सुनिश्चित हो। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्यालय से बाहर कोई भी परीक्षा केन्द्र नहीं रखा जायेगा।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री एमएल लाठर मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा श्री पवन कुमार गोयल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह श्री अभय कुमार, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!