फतहनगर। मावली विधायक धर्म नारायण जोशी ने आगामी 25 अप्रैल को होने वाली रीट परीक्षा की तारीख बदले जाने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आज एक पत्र लिखा है।
पत्र में जोशी ने कहा कि 25 अप्रैल को महावीर जयंती होने एवं विवाह के मुहूर्त होने से परीक्षार्थियों के लिए दुविधाजनक स्थिति रहेगी। परीक्षा की तारीख बदले जाने को लेकर अन्य लोगों ने भी मांग की थी। समग्र स्थिति को ध्यान में रखते हुए रीट परीक्षा की तारीख बदली जावे ताकि बेरोजगार युवा पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दे सकें ।