उदयपुर 22 जुलाई। रीट परीक्षा की व्यवस्थाओं के मध्यनजर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कलक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने और रीट के सुरक्षित एवं सफल आयोजन को सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को कलक्टर ने शहर में भ्रमण कर आवास, भोजन, हेल्प डेस्क, सुरक्षा एवं परिवहन संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मौके पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान नोडल अधिकारी वीरेंद्र यादव मौजूद रहे।