राजसमंद। आम आदमी पार्टी उदयपुर संभाग यूथ विंग अध्यक्ष एवं एसआरके महाविद्यालय राजसमंद के पूर्व अध्यक्ष पद प्रत्याशी पप्पू लाल कीर ने कहा है कि रीट पेपर लीक मामले की जांच होनी चाहिए। जिन लोगों ने राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा किया है। उन्हें दंड मिलना चाहिए। प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी की मिलीभगत है । कीर ने ट्वीट करके कहा है कि रीट का पेपर लीक हुआ ये लाखो बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा है। राजस्थान सरकार किस को बचाना चाहती है और किनको फायदा पहुंचाना चाहती है ये सरकार लोगो की है या सिर्फ चंद परिवारों की..??
एसओजी द्वारा जयपुर स्थित शिक्षा संकुल से रीट भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की बात की। स्पष्ट हुआ है कि रीट परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हुई है। इस परीक्षा में सरकारी संसाधनों,जनता के टैक्स के पैसे व युवाओं के अमूल्य समय का अपव्यय हुआ है।