उदयपुर 22 मई। जिला परिषद उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2021-22 लेवल वन सामान्य एवं विशेष शिक्षकों नॉन टीएसपी एवं टीएसपी एरिया के अस्थाई प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के संबंध में विद्यालय चयन हेतु निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिले को आवंटित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग रखी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) गोवर्धन विलास उदयपुर में प्रातः 8 बजे से काउंसलिंग प्रारंभ हो जाएगी। अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन कार्य प्रातः 8 से 9 बजे तक किया जाएगा एवं काउंसलिंग का कार्य प्रातः 9रू15 बजे से काउंसलिंग समाप्ति तक जारी रहेगा।
*यह रहेगा काउंसलिंग कार्यक्रम*
उन्होंने बताया कि 24 मई मंगलवार को टीएसपी क्षेत्र अंतर्गत विशेष शिक्षक समस्त एवं सामान्य शिक्षक दिव्यांग, विधवा, परित्यक्ता 1 से 500 तक की काउंसलिंग की जाएगी। इसी प्रकार दिनांक 25 मई बुधवार को टीएसपी क्षेत्र अंतर्गत 501 से 1000 तक एवं इसी प्रकार 26 मई गुरुवार को टीएसपी क्षेत्र 1001 से 1250 तक एवं नॉन टीएसपी क्षेत्र के विशेष शिक्षक एवं सामान्य शिक्षक लेवल वन समस्त अभ्यर्थी काउंसलिंग हेतु उपस्थित हो सकेंगे।
काउंसलिंग के समय समस्त अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेज साथ लाने हैं। एकल महिला ( अविवाहित) 50 रुपए के स्टांप पेपर पर अविवाहित होने का शपथ पत्र लाएंगी। इसी प्रकार फोटो युक्त मूल पहचान पत्र एवं फोटो कॉपी के की स्वप्रमाणित प्रति अभ्यर्थियों को लानी होगी। अगर लागू हो तो पति-पत्नी का राजकीय सेवा में उदयपुर जिले में पदस्थापना होने का प्रमाण पत्र एवं विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र भी लाना होगा।
—