उदयपुर । रूस—यूक्रेन संकट के मद्देनजर उदयपुर कलक्टर ताराचंद मीणा ने स्थापित किया कंट्रोल रूम । कलेक्टरी में स्थापित किया कंट्रोल रूम । 0294-2414620 है कंट्रोल रूम का नम्बर । यूक्रेन में फंसे बच्चे और अभिभावक दे सकेंगे सूचना । कलक्टर ने किया आह्वान । बच्चे, अभिभावक और आमजन दे सकेंगे सूचना ।