फतहनगर। मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति मातृकुंडिया के तत्वावधान में रेगर समाज की दो दिवसीय संभाग स्तरीय वॉलीबॉल एवं साहित्यिक प्रतियोगिता गोवर्धन रंगमंच स्टेडियम मंडफिया सम्पन्न हुई जिसमें उदयपुर,राजसमंद ,भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ के लगभग 700 प्रतिभागियों ने वॉलीबॉल ,बैडमिंटन, चित्रकला ,निबंध,सामान्य ज्ञान, सांस्कृतिक संध्या एवं चेयर रेस में बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का समापन समारोह गोवर्धन रंगमंच स्टेडियम में हुआ जिसके अध्यक्ष गोपीलाल कुड़िया अध्यक्ष मेवाड़ रेगर समाज थे जबकि मुख्य अतिथि मांगीलाल जाडोटीया एसडीएम बागीडोरा, अति. विशिष्ट अतिथि विमला जगरवाल अंतर्राष्ट्रीय फाइटर जयपुर एवं चंदन सुकरिया पैरा ओलंपिक एथलीट जयपुर थे। विशिष्ट अतिथि एस. एल. खटीक प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सांवलिया जी एवं तेजपाल सुकरिया पूर्व उप प्रधान भदेसर रहे। इसके अलावा मुख्य कार्यकारिणी शिक्षा प्रकोष्ठ ,युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजसमंद प्रथम व भीलवाड़ा जिला दूसरे स्थान पर रहा। अतिथियों का अभिवादन मदनलाल ढढोरिया ने किया। प्रतियोगिता प्रतिवेदन गिरधारीलाल जेलिया ने दिया। पारितोषिक वितरण में रतनलाल आर्टिया की अहम भूमिका रही। मंच संचालन रोशनलाल जाटोलिया ने किया तथा जनरल रैफरी उदयलाल सेरसिया रहे। प्रतियोगिता भामाशाह के सहयोग से संपन्न हुई। प्रतियोगिता से प्रभावित होकर भामाशाह शंकरलाल फुलवारिया निवासी कांगणी ने नवंबर माह 2021 को पुनः संभाग स्तरीय प्रतियोगिता करवाने की घोषणा की। आभार अशोक कुमार आर्टिया ने व्यक्त किया।
देश प्रदेश