आमेट (मुबारिक अजनबी) । रेलमगरा से फतहनगर वाया दरीबा का रोड के जगह जगह से क्षतिग्रस्त होने एवं रोड के दोनो और की साईडे कट जाने से वाहन चालकों को आने जाने मे काफी परेशान होने के बावजूद वाहन चालको से टोल वसूलने से वाहन चालक परेशान है।
प्राप्त जानकारी अनुसार रेलमगरा से फतहनगर वाया दरीबा, धनेरिया,गवारडी का 25 किमी दूरी तक का यह रोड जगह जगह से क्षतिग्रस्त होकर इस पर बडे-बडे गड्डे पडे होने से वाहन चालकों को इस रोड पर से गुजरने में काफी परेशान होना पड रहा है। अनेक बार वाहन अनियंत्रित होकर दुघर्टना के शिकार हो गयें है।यह रोड खस्ता हाल होने के बावजूद दरीबा व फतहनगर में प्रवेश के दौरान बने टोल नाके पर वाहनो से टोल वसूलने से वाहन चालक खासे नाराज एवं परेशान है। वाहन चालकों का कहना है कि टोल कम्पनी को पहलें क्षतिग्रस्त रोड को दुरस्त करवाना चाहिए फिर वाहनो से टोल वसूलना चाहिए। वाहन चालकों ने राजसमंद व उदयपुर जिलाधीश से मांग की है कि वह टोल कम्पनियों से पहले क्षतिग्रस्त रोड की मरम्मत करवायें। जब तकवाहनों से लि जा रही टोल वसूली को बंद करवाया जाये।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>रेलमगरा से फतहनगर वाया दरीबा के क्षतिग्रस्त रोड पर टोल वसूली से वाहनधारी परेशान
फतहनगर - सनवाड