कोटा 21 जुलाई। रेल प्रशासन द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के परिक्षार्थियो की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 04195/04196 कोटा-आगरा केंट-कोटा और गाड़ी संख्या 04197/04198 ग्वालियर-ढेहर का बालाजी-ग्वालियर के मध्य अनारक्षित सुपरफास्ट परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जायेगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जनसम्पर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि परिक्षार्थियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल्वे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04195 आगरा केंट-कोटा परीक्षा स्पेशल 22 जुलाई शुक्रवार को आगरा केंट से 22ः30 बजे प्रस्थान कर फतेहपुर सीकरी, बयाना, हिंडौन सिटी, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, इन्दरगढ़, लाखेरी होते हुए कोटा अगले दिन प्रातः 04ः30 बजे कोटा आएगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04196 कोटा से 23 जुलाई शनिवार 18ः45 बजे प्रस्थान कर लाखेरी, इन्दरगढ़, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, फतेहपुर सीकरी होते हुए राज 12ः30 बजे आगरा केंट पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04197 ग्वालियर-ढेहर का बालाजी 22 जुलाई शुक्रवार को 21ः25 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर मुरैना, धौलपुर, आगरा केंट, अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई, दौसा, गेटोर जगतपुरा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर होते हुए सुबह 04ः25 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी। जिसका कोटा मंडल के भरतपुर स्टेशन पर आगमन समय रात्रि 23ः53 बजे होगा। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04198 ढेहर का बालाजी-ग्वालियर 23 जुलाई शनिवार को 20ः10 बजे ढेहर का बालाजी से प्रस्थान कर जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गेटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैन्ट, धौलपुर, मुरैना होते हुए ग्वालियर पहुंचेगी। जिसका कोटा मंडल के भरतपुर स्टेशन पर आगमन समय रात्रि 12ः43 बजे होगा।
—00—
देश प्रदेश