फतहनगर। डा.नरेन्द्र टाक जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में रविवार को सायं 3 बजे रेसा जिला इकाई उदयपुर द्वारा वर्चुअल जूम एप के माध्यम से आयोजित जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दो पर विचार विर्मश हुआ। जिला महामंत्री मुकेश पण्ड्या ने बताया कि बैठक में जिले में सदस्यता अभियान चलाए जाने ,पीईईओ पर बढते कार्यभार ,रेसा पत्रिका को पुनः संचालित किए जाने आदि विंिभन्न मुद्दो पर चर्चा की गई।
बडगांव ब्लाॅक से कार्यकाकरिणी हेतु नामित सदस्य शरद पारीक प्रधानाचार्य ने कोरोना महामारी के चलते पीईईओ की बढती भूमिका एवं चुनौतियों पर विचार प्रस्तुत करते हुए नवीन सत्र प्रारम्भ होने के पश्चात पीईईओ को अन्य कार्यों से मुक्त करने पर बल दिया।
यशवंत शर्मा प्रधानाचार्य ने रेसा जिला इकाई के सदस्यता अभियान को बढाने हेतु उपयोगी सुझाव देते हुए प्रधानाचार्य पदोन्नति में तिथि अंकन के मुद्दे पर विचाार प्रस्तुत करते हुए इससे संबधित विसंगति को दुर करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने पर बल दिया।
चन्द्रशेखर जोशी अति.जि.शि.अधिकारी द्वारा स्माइल कार्यक्रम द्वारा विद्यार्थियों के अध्ययन को सुचारू बनाने पीईईओ द्वारा विस्तृत कार्ययोजना बनाने पर चर्चा करते हुए रेसा पत्रिका प्रारम्भ करने के मुद्दे पर विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सुझाव प्रस्तुत किए ।
बैठक को जिला महामंत्री मुकेष कुमार पण्ड्या ने जूम एप के माध्यम से होस्ट करते हुए सभी सदस्यों को सत्र में आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु भी संगठन द्वारा मेल आईडी उपलब्ध करवायी गई है। अभी तक जो भी इस पर समस्याएंॅ प्राप्त हुई है उनके यथासंभव समाधान सुझाए गए हैं। पण्ड्या ने बताया कि बैठक में प्रधानाचार्य गोपाल साहू,शरद पारीक,रूचि पारीक,आनन्द मेहता,सुनील जैन,मनिषा उज्जवल,विजेन्द्र कविया,जसवंतराय,मोहन मेघवाल,भुपेन्द्र कौर,भीमराज मीणा,देवेन्द्र मेघवाल,राजीव जयेश ओझा,सोनिका वर्मा,मनोहर मीणा,राकेश परमार , कैलाश शर्मा समेत कुल 28 सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक मे समापन उद्बोधन जिलाध्यक्ष डाॅ.नरेन्द्र टाक द्वारा देते हुए सभी साथियों के बैठक से जुडने एवं उपयोगी सुझाव देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
Home>>उदयपुर>>रेसा जिला कार्यकारिणी की जूम एप के माध्यम से आयोजित मासिक वर्चुअल बैठक में विभिन्न मुद्दो पर हुआ मंथन
उदयपुर