फतहनगर. सोमवार को फतेहनगर में समस्त रेस्टोरेंट व्यपारियो द्वारा सनवाड़ नायब तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा को ज्ञापन दिया गया जिसमें नगर में स्थित रेस्टोरेंट को छूट देने का आग्रह किया व व्यपारियो द्वारा कहा गया कि वो अपने रेस्टोरेंट से जो भी खाद्य सामग्री देगे वो केवल पेकिंग के माध्यम से देगे ओर लोक डाउन पालन के साथ व्यवसाय करेगे. ज्ञापन देने वालों में प्रकाश चन्द्र साहू,मुकेश प्रजापत, मदन साहू,लोकेश साहू,,कैलाश साहू,लोकेश खींची ,जगदीश साहू,बलूदास वैष्णव आदि उपस्थित थे.