Home>>फतहनगर - सनवाड>>रोगियों के लिए ई-रिक्शा :विधि विधान से किया ई-रिक्शा का लोकार्पण
फतहनगर - सनवाड

रोगियों के लिए ई-रिक्शा :विधि विधान से किया ई-रिक्शा का लोकार्पण

फतहनगर । राकेश मानव सेवा संस्थान सनवाड़ द्वारा आज रोगियों के लिए ई-रिक्शा का विधि विधान से लोकार्पण किया गया । लोकार्पण जगदीश जीनगर एवं बाबुलाल गढ़ी के कर कमलों से हुआ । इस अवसर पर राकेश मानव सेवा संस्थान के पदाधिकारियों सहित समाजसेवी एवं चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे ।  ई-रिक्शा की सेवा रोगियों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी । इसके लिए संस्थान ने एक हेल्पलाइन नंबर 7073920594 जारी किया हैं । ई-रिक्शा रोगियों को अस्पताल लाने एवं पुनः उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य करेगा । मानव सेवा के क्षेत्र में यह संस्थान पिछले काफी समय से सक्रिय होकर कार्य कर रहा है । गत दिनों ही इस संस्थान द्वारा रोगी वाहन का लोकार्पण किया गया । इस रोगी वाहन की सुविधा न्यूनतम दर पर हर समय उपलब्ध है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!