फतहनगर। थोक एवं खुदरा व्यापार संघ ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि फतहनगर में सोमवार से अग्रिम आदेष तक अनुमति प्राप्त जिंस के व्यापारी अपनी दुकानें सुबह 7 से दोपहर एक बजे तक खोल कर व्यापार कर सकेंगे। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अनुमति प्राप्त जींस के व्यापारी जिन्हें अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलकर व्यापार करने की अनुमति है वह व्यापारी अगली सूचना तक प्रातः 7.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक प्रतिदिन व्यापार कर सकेंगे। व्यापारी मास्क लगाने व ग्राहक द्वारा मास्क लगाकर आने वालों से ही व्यापार करें। लोकल डिस्टेंस का पालन किया जावे। लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए व्यापार करें।