फतहनगर। बुधवार को वार्ड 15 की रोड़ लाइटें मीटर जलने के बाद से ही बंद पड़ी है। लाइटें बंद रहने से आज तीसरे दिन भी लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। अंधेरे से ही लोग परेशान नहीं है अपितु रोड़ लाइटों की लाइन से जुड़ी पनघट योजनाएं तक इससे प्रभावित हुई है। पनघट योजनाएं सुनी पड़ी है तथा लोग पानी के लिए भटक रहे हैं। इस घटना को आज तीसरा दिन होने के बावजूद प्रशासन ने सुध नहीं ली है।
इधर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती दीपमाला चावड़ा ने बताया कि मीटर नया लगाया जा चुका है तथा आधी लाइटें चालू हो गई है। आधी कल चालू हो जाएगी। तार छूटने के कारण जनता काॅलोनी तथा नाकोड़ा नगर में लाइट गुल है।