Home>>फतहनगर - सनवाड>>लंपी स्किन रोग की रोकथाम के लिए राज्य सरकार प्रयासरत : राजस्व मंत्री -प्रभारी मंत्री ने उयदपुर के गांवों का दौरा कर जाना गोवंश का हाल
फतहनगर - सनवाड

लंपी स्किन रोग की रोकथाम के लिए राज्य सरकार प्रयासरत : राजस्व मंत्री -प्रभारी मंत्री ने उयदपुर के गांवों का दौरा कर जाना गोवंश का हाल

लंपी स्किन रोग की रोकथाम के लिए राज्य सरकार प्रयासरत: राजस्व मंत्री
-प्रभारी मंत्री ने उदयपुर के गांवों का दौरा कर जाना गोवंश का हाल

उदयपुर। जिला प्रभारी एवं राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने शनिवार को उदयपुर जिले में विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लंपी स्किन रोग की स्थिति का जायजा लिया। प्रभारी मंत्री सायं सायरा स्थित उमरना गौशाला पहुंचे जहां गोवंश की स्थिति को देखा। उन्होंने रोगग्रस्त गोवंश को अलग रखने और समस्त एहतियात बरतने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों से किया संवादः

जसवंतगढ़ गांव में पहुंचकर मंत्री ने ग्रामीणों से संवाद किया एवं उन्हें लंपी रोग के प्रति जागरूक कर सावधानी बरतने के निर्देश दिए। मंत्री श्री जाट ने कहा कि गोवंश की रक्षा के लिए वह अपने पशुओं में किसी भी प्रकार के रोग का लक्षण होते ही समीप के पशु चिकित्सालय प्रभारी को अवगत करावे ताकि समय रहते उनको उचित चिकित्सा सेवा दी जा सके। इस दौरान संयुक्त निदेशक पशुपालन ने ग्रामीणों को रोग से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी।

रोगग्रस्त गोवंश को भी देखाः

मंत्री इसके बाद गोगुंदा के मजावड़ी पहुंचे जहां रोग ग्रस्त पशुओं को देख उनके उपचार की जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्र के अन्य पशुओं में भी इस प्रकार के लक्षणों के बारे में ग्रामीणों से पूछा और चिकित्सकों को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों को उत्कृष्ट स्तर का उपचार गोवंश को देने के निर्देश दिए। यहां भी मंत्री ने जनसंवाद कर लंपी रोग के प्रति सभी को जागरूक किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री मांगीलाल गरासिया व समाजसेवी श्री लालसिंह झाला सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी उनके साथ थे। निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक श्री सूर्य प्रकाश सिंह, उप निदेशक श्री शक्ति सिंह, नोडल अधिकारी श्री सुनील वार्जुलकर, तहसीलदार श्री रविंद्र सिंह सहित स्थानीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!