फतहनगर। लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने आज आबूरोड़ में ब्रह्मकुमारीज संस्थान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत की जमकर तारीफ की।
लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल को लेकर जो काम पिछले 70 सालों में नहीं हुआ वह अब यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के कार्यकाल में हुआ है।
उदयपुर से शेखावत के साथ लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ के आबूरोड़ जाने के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म है। भाजपा से नजदीकियां बढ़ने के लोग कई मायने निकाल रहे हैं।