जयपुर. जलशसक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार देर रात पहुंचे आबूरोड़,लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी मंत्री के साथ में हैं. ब्रह्माकुमारी संस्थान,भाजपा पदाधिकारियों व ब्रह्माकुमारी के सदस्यों ने शेखावत व लक्ष्यराज सिंह का स्वागत किया.मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार सवेरे 11 बजे PM मोदी भी VC द्वारा जल जन अभियान में लेंगे हिस्सा.