उदयपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सिटी पैलेस में मुलाकात कर मेवाड़ का सियासी पारा चढ़ा दिया है। उदयपुर शहर विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के असम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद शेखावत की लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात चर्चा का विषय बन गई है. हालांकि भाजपा पिछले काफी समय से लक्ष्यराज सिंह से नज़दीकियां बढ़ा रही है. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से अब तक कई भाजपा के केंद्रीय मंत्री एवं नेता मुलाकात कर चुके हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उदयपुर नगर निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी के आवास पर भी पहुंचे जहां उन्होंने सिंघवी की माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की.