मावली। शिव परिवार मूर्ति स्थापना एवं साँवरियाजी मंदिर पर कलश स्थापना के तहत गाँव लदाना में पंचकुंडीय शिव महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। समस्त ग्रामवासियों की ओर से आयोजित इस पाँच दिवसीय आयोजन के तहत प्रतिदिन यज्ञाचार्य पं. मांगीलाल शर्मा एवं उपाचार्य पं. कुलदीप दाधीच के सानिध्य में शिव महायज्ञ में 25 जोड़ों द्वारा आहुति देकर हवन किया जा रहा है। प्रतिदिन रात्रि को भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है। सोमवार 22 जनवरी को शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा एवं साँवरियाजी मंदिर पर कलश स्थापना और महाप्रसादी के साथ ही इस आयोजन का समापन होगा।