फतहनगर। लदाना में शिव परिवार मूर्ति स्थापना एवं साँवरियाजी मंदिर पर कलश स्थापना के तहत रविवार को यज्ञाचार्य पं. मांगीलाल शर्मा एवं उपाचार्य पं. कुलदीप दाधीच के सानिध्य में नूतन मूर्तियों का सभी भक्तजनों द्वारा जलाभिषेक कर वस्त्राधिवास किया गया। इस अवसर पर लदाना समेत आस पास के गांवों के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे तथा धर्म लाभ लिया। सोमवार 22 जनवरी को शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा, साँवरियाजी मंदिर पर कलश स्थापना एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा।
फतहनगर - सनवाड