फतहनगर। सोमवार को शिव महायज्ञ की पूर्णाहूति के साथ ही निकटवर्ती गाँव लदाना में समस्त ग्रामवासियों ने उत्साह के साथ साँवरियाजी मन्दिर पर कलश स्थापना एवं शिव परिवार की नवीन मूर्ति स्थापना यज्ञाचार्य पं.मांगीलाल शर्मा एवं उपाचार्य पं. कुलदीप दाधीच के सानिध्य में की। स्थापना के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस शानदार आयोजन में आस-पास के गाँवों सहित अन्य स्थानों से लोग दर्शन को आये। पाँच दिवसीय इस आयोजन को ग्रामवासियों ने पूर्ण उत्साह के साथ पूर्ण किया। गाँव के वरिष्ठ महानुभावों,युवाओं एवं छोटे बालकों का व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग रहा। पांचों दिन गांव में उत्सवी माहौल रहा। इस अवसर पर मंदिर पर आकर्षक साज सज्जा भी की गयी।
फतहनगर - सनवाड